मान लीजिए आपको कोई बाल आश्रम खोलना है। इस बजट से प्रेरणा लेते हुए उसका अनुमानित बजट बनाइए। इस बजट में दिए गए किन-किन मदों पर आप कितना खर्च करना चाहोगे। किन नई मदों को जोड़ना-हटाना चाहेंगे।


बाल आश्रम, जिसमें लगभग 50 बालक होंगे को ध्यान में रखते हुए 20,000 वर्ग फुट स्थान में मकान तथा 3 रसोई, 1000 पुस्तकों के लिए पुस्तकालय तथा अलमारियाँ चाहिए। आश्रम का निर्माण अच्छे कारीगरों के द्वारा किया जाना है| आश्रम के निर्माण के लिए निम्नलिखित सामान की आवश्यकता होगी-

5 पतीले- भोजन बनाने के लिए, पानी भरने के लिए 4 आय 5 पीतल, स्टील या प्लास्टिक के टब, 5 से 10 मिट्टी के घड़े(पानी को ठंडा करने के लिए), 2 बर्तन पानी गर्म करने ले लिए, 5 केतलियाँ, 5 से 10 बाल्टियाँ, 5 झाडू, 15 कुर्सियाँ, 5 मेजें, 4 अलमारियाँ, 5 भारत के नक्शे, 20 चारपाइयाँ, 60 से 65 बिस्तर, 2 मोटरगाड़ियाँ, 5 अनाज रखने के बर्तन, 3 से 4 तवे, 50 से 60 थालियाँ, लगभग 100 कटोरियाँ, 100 चम्मच, 100 प्याले, 10 कपड़े धोने के टब, 2 छलनियाँ, 3 कर्छा, 2 इमामदस्ता


अनुमानित व्यय -5 हजार


2
1